कोडरमा, जून 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना परिसर में रविवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बकरीद भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी प्रकार के अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी केशव प्रसाद ने की। संचालन थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से रामावतार चौधरी, मनोज कुमार निराला, विनोद यादव, धनंजय यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह, सुनील सिंह, मोहम्मद यूनिस अली, अजहर रवानी, मोहम्मद इरशाद, बबलू सिंह, नरेश यादव, चन्द्रिका यादव, मोहम्मद गुलाम रसूल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...