कोडरमा, सितम्बर 3 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में दो मोटरसाइकिल चोरी होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। चांदडीह स्थित किराए के मकान में रह रहे रविंद्र गोनियां, पिता चरित्र गोनियां, निवासी अलौली (खगड़िया, बिहार) ने थाने में आवेदन देकर अपनी मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे पिछले छह माह से योगेंद्र प्रसाद यादव के मकान में किराए पर रहते हैं और फेरी का काम करते हैं। सोमवार की रात उन्होंने अपनी बाइक घर के पास खड़ी कर हैंडल लॉक कर सो गए थे। सुबह उठने पर गाड़ी वहां से गायब थी। बाद में बाइक पर बंधा डब्बा पुलिस कैंप के समीप सड़क किनारे फेंका हुआ मिला। इसी तरह, इससे एक दिन पहले रविवार की रात ग्राम राउतडीह से एक स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई थी। लगातार दो दिनों में हुई इन घटनाओं से लोगों ...