कोडरमा, अगस्त 10 -- डोमचांच। सतगावां-डोमचांच मुख्य सड़क की हालत लंबे समय से बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे और टूटे हुए हिस्सों के कारण वाहन चालकों को रोज़ाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। शनिवार की सुबह सलैया घाटी में टोटो पलटने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। पिछले कुछ महीनों में इसी मार्ग पर कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि और हादसे न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...