कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा। हमारे प्रतिनिधि सतगावां प्रखंड अंतर्गत एक हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई 2025 को ग्राम माधोपुर निवासी सनोज पांडेय (पिता: स्व. सुरेश पांडेय) के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट की गई थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रिम्स, रांची में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में मृतक के भाई अनुज कुमार पांडेय के फर्दब्यान पर सात जुलाई को सतगावां थाना में मामला दर्ज किया गया था। जांच के क्रम में कुल सात आरोपियों की संलिप्तता पाई गई। इनमें से सुनील यादव को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है...