कोडरमा, अगस्त 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बरियारडीह स्थित वेद मंदिर में शनिवार की रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और भगवान कृष्ण-कन्हैया के झूले को फूल-मालाओं से सजाकर भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की। रात्रि 12 बजे तक चले इस आयोजन में भक्ति गीत और संगीत ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। "नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा पालकी" जैसे भजनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर भोला प्रसाद बरनवाल, कृष्णा राम, काशी साहू, अरुण बरनवाल, डब्लू राम, पंकज कुमार, बंटी कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार, अनूप कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, टुनटुन विश्वकर्मा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...