कोडरमा, दिसम्बर 21 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना मोड़ चेक पोस्ट के समीप शनिवार की सुबह जीएसटी विभाग की टीम ने अवैध रूप से कोयला लदे तीन ट्रकों को जब्त किया। जब्त किए गए ट्रकों की जांच की जा रही है। तीनों ट्रक धनबाद से कोयला लादकर सतगावां के रास्ते बिहार की ओर जा रहे थे। मामले में ट्रक चालक खुर्शीद आलम (निवासी गिरिडीह) ने बताया कि पिछले कई महीनों से सतगावां मार्ग से कोयले का परिचालन हो रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर "कोड ठाकुर जी" के नाम पर ट्रकों को पासिंग मिल जाती थी, जबकि जहां सेटिंग नहीं होती थी वहां पैसे देकर रास्ता पार कराया जाता था। चालक ने यह भी दावा किया कि कोयला परिवहन के दौरान जीएसटी चालान नहीं दिया जाता था और पहली बार ट्रकों को रोका गया है। चालक के अनुसार, विशेष जांच के दौरान कई बार ...