कोडरमा, नवम्बर 25 -- सतगावां। थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में मंगलवार को सर्पदंश से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सरिता देवी (25 वर्ष), पति मुसाफिर राजवंशी को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना उस समय हुई जब सरिता देवी खेत में काम कर रही थीं, इसी दौरान अचानक सांप ने उन्हें डंस लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...