कोडरमा, नवम्बर 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर शाम कलीडीह मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान प्रसादी यादव, पिता झंडू माहतो, निवासी ग्राम कलीडीह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रसादी यादव कलीडीह मोड़ से अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक एक टोटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...