कोडरमा, अक्टूबर 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित कलीडीह में दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लोग भी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और नीति निर्धारण किया गया। मंदिर के पुनर्निर्माण के काम में शामिल पदाधिकारी और सदस्यों में अध्यक्ष वासुदेव, उपाध्यक्ष पंडित निपुण कुमार, सचिव चंद्रिका प्रसाद यादव, उपसचिव शंभू हिमांशु, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद प्रसाद, मुख्य संरक्षण बालेश्वर प्रसाद यादव, धर्म नारायण प्रसाद यादव, मोहम्मद गुलाम रसूल, बृजनंदन प्रसाद यादव, प्रदीप प्रसाद यादव, दीपेश अग्रवाल, सदस्य धनेश्वर प्रसाद यादव, सूरज कुमार, सुरेंद्र रविदास, प्रमोद राम, नरेश प्रसाद यादव, प्रम...