कोडरमा, नवम्बर 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना पुलिस ने गुरुवार को कटैया के दूरस्थ जंगल क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया। पुलिस टीम ने मौके से करीब 150 किलो जावा महुआ को विनष्ट करते हुए शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों एवं अन्य सामग्रियों को भी नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि छापेमारी दल में सशस्त्र बल भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...