कोडरमा, सितम्बर 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम बाध में गुरुवार को भौरे के हमले से दो युवकों की स्थिति गंभीर हो गई। घायल युवकों की पहचान पवन कुमार (19 वर्ष) पुत्र पुना साव और राहुल कुमार (21 वर्ष) पुत्र गोविंद साव के रूप में हुई है। घटना के समय दोनों युवक अपने घर के पास बैठे थे, तभी अन्य स्थानों से उड़कर आए हजारों भौरे उनके शरीर पर टूट पड़े और कई जगह डंक मारने से दोनों की हालत गंभीर हो गई। गंभीर स्थिति में परिजनों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...