कोडरमा, नवम्बर 29 -- सतगावां। ग्राम टेहरो की सहिया देवंती देवी (उम्र 40 वर्ष), पति योगेंद्र शर्मा, शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक में शामिल होने गई थीं। बैठक में आने के दौरान सीढ़ियों से उतरते समय वह फिसल गईं, जिससे उनके पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया। परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र और चिकित्सकों की तत्परता की सराहना की, वहीं ग्रामीणों ने केंद्र में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग भी उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...