कोडरमा, जनवरी 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। आगामी तीन फरवरी से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में गुरुवार को राज्य संपोषित उच्च विद्यालय, बासोडीह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक, अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी, शिक्षा विभाग, प्रशासन एवं थाना के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में परीक्षा संचालन, सुरक्षा व्यवस्था एवं अनुशासन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बासोडीह, मध्य विद्यालय बासोडीह, ...