गुमला, नवम्बर 2 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड के सतखारी तिलईडीह गांव के लोगों ने अपनी मेहनत और सहयोग से लगभग दो किमी लंबी सड़क की मरम्मत कर मिसाल पेश की है। गांव तक जाने वाली यह सड़क इतनी जर्जर थी कि यह पहचानना मुश्किल हो गया था कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे। ग्रामीणों के अनुसार सड़क की स्थिति ऐसी थी कि बड़े वाहन तो दूर बाईक चलाना भी जोखिम भरा हो गया था। लगभग 80-90 परिवारों वाले इस गांव की आबादी करीब पांच सौ है। गांव पालकोट और बसिया प्रखंड की सीमा पर स्थित है। एक ओर सड़क पालकोट प्रखंड कार्यालय को तो दूसरी ओर बसिया प्रखंड कार्यालय को जोड़ती है, लेकिन दोनों ओर का मार्ग लंबे समय से खराब है। जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क...