पूर्णिया, जुलाई 17 -- हरदा, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के सतकोदरिया पंचायत में अल्पसंख्यको की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जदयू कार्यकर्ता परवेज आलम ने की। इस मौके पर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग पटना के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलयावी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने अल्पसंख्यक मुस्लिम के लिए शिक्षा के क्षेत्र के साथ अन्य लाभकारी योजनाओं के लिए सराहनीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि मुस्लिम के लिए मदरसा, कब्रिस्तान घेराबंदी, छात्र व छात्राओं के लिए विशेष विद्यालय में फ्री में खाना, पढ़ाई आदि की व्यवस्था की गई है। मस्जिद, मदरसा, ईदगाह आदि का सौन्दर्यीकरण करने का काम किया जा है। इस मौके नौमान आलम, हसमत राही, मो. आलम, जियाउर, मो. दाऊद, मो. मरगूब आलम, मुमताज, समीर आदि मौजूद थे। ............................