रामगढ़, नवम्बर 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सतकड़िया बस्ती के रैयतों की सोमवार को अरगड्डा जीएम के साथ वार्ता हुई। वार्ता में झामुमो के नेता विनोद किस्कू और रैयत राजेश टुडू ने कहा कि सतकड़िया के कई रैयतों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है। जिसके जबाब में प्रबंधन ने कहा नौकरी नहीं मिले रैयतों को नौकरी दी जायेगी। इसके लिए कागजी प्रक्रिया हो रही है। प्रबंधन ने पुनर्वास और वैकल्पिक रोजगार के संदर्भ में उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है। वार्ता के बाद इसे लेकर प्रबंधन के साथ हर माह दो बैठक करने की बात कही गई। वार्ता में अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी राजीव कुमार, उमाशंकर, गिद्दी सी पीओ मो शकील अख्तर, उमेश सिंह, रैयत ग्रामीण शिवजी बेसरा, ललन बेसरा, कालीदास मांझी, लालदेव, सुरेश हांसदा, शशिकांत सोरेन, प्रकाश मांझी, गणेश, दिनेश, अनिल बेसरा, कालीचरण मरांडी, रा...