रामगढ़, दिसम्बर 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सतकड़िया बस्ती के रैयतों ने शुक्रवार को अरगड्डा जीएम सत्यजीत कुमार के साथ वार्ता की। वार्ता में उपस्थित झामुमो नेता विनोद किस्कू ने कहा कि सतकड़िया बस्ती के कई रैयतों को प्रबंधन ने अभी तक नौकरी नहीं दिया है। वार्ता के दौरान झामुमो नेता ने सतकड़िया बस्ती के रैयत परिवार के बेरोजगार युवकों को रोजगार की व्यवस्था कराने और कोयला खनन के दौरान गायब हुए कुंआ के लिए मुआवजा राशि की मांग की। जिस पर जीएम ने रैयतों को नौकरी देने के लिए कागजी प्रक्रिया चलने की बात कही है। साथ ही उनकी अन्य मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया है। वार्ता में रैयत राजेश टुडू, ललन बेसरा, शिवजी बेसरा, लालदेव मांझी, कालीदास मांझी, राजेश बेदिया, रविंद्र मिस्त्री आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...