रामगढ़, जून 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सतकड़िया गांव के रैयतों ने आंदोलन की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक की है। बैठक की अध्यक्षता बोबिका मांझी और संचालन सुरेश हांसदा ने की। बैठक में उपस्थित रैयतों ने कहा गिद्दी सी प्रबंधन सतकड़िया गांव के रैयतों को नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास करने की समझौता को पूरी तरह से लागू नहीं किया है। जिसे लेकर वे लोग 26 मई को गिद्दी सी पीओ को मांग पत्र देकर 15 दिन के अंदर उनकी मांग को लेकर वार्ता नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दिया था। इसके बाद भी गिद्दी सी प्रबंधन अब तक कोई पहल नहीं किया है। इसलिए वे सभी आंदेलन की तैयारी को लेकर बैठक किए हैं। बैठक में राजेश टुडू, दिलीप सोरेन, शशिकांत सोरेन, राजेश सोरेन, नरेश, सुरेश हसदा, संजीत टुडू, तालो मांझी, कालीचरण मांझी, सूरज बेसरा, राकेश सोरेन, रविकांत सोरेन, दिलीप बेसरा, रं...