रामगढ़, नवम्बर 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सतकड़िया बस्ती में शुक्रवार रैयतों को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शिवजी बेसरा ने की। बैठक में उपस्थित झामुमो नेता विनोद किस्कू ने कहा कि पिछले दिनों सतकड़िया के रैयतों को नौकरी देने सहित कई मुद्दों पर प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी। इसके बाद भी प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। कहा रैयतों की मांगों पर 25 दिनों के अंदर कोई पहल नहीं किया जाएगा तो आंदोलन किया जायेगा। विनोद किस्कू ने सतकड़िया के रैयतों से आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। बैठक में बबलू मांझी, ललन बेसरा, लालदेव मांझी, भुवनेश्वर मांझी, संदीप हांसदा, शिवनारायण, सूरज बेसरा, संजीत टुडू, समीर मुर्मू, सुरेश मांझी, शिव प्रकाश, राहुल टुडू, सुरेश हांसदा, दीपक सोरेन, दिलीप, मुनीलाल, राजेश सोरेन सहित लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...