रामगढ़, जून 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी कोलियरी परियोजना प्रबंधन सतकड़िया के रैयतों की नौकरी के लिए11 जून से आवेदन लेगा। मंगलवार को गिद्दी सी पीओ कार्यालय में रैयतों की पीओ से वार्ता के दौरान प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। इसकी जानकारी वार्ता में शामिल सतकड़िया के रैयत सह झामुमो के केंद्रीय सदस्य राजेश टुडू ने दी है। राजेश टुडू ने बताया वार्ता में प्रबंधन की ओर से सतकड़िया के रैयतों के पुनर्वास के लिए जगह का चयन करके रैयतों को दिखाने की बात कही गई है। रैयतों ने वार्ता के दौरान गिद्दी सी पीओ से गिद्दी सी रोड सेल में गाड़ी बढ़ाए जाने की भी मांग किया। रैयतों ने इन सभी मांग को लेकर एक सप्ताह के अंदर अरगड्डा जीएम से मिलकर वार्ता करने का भी निर्णय लिया है। वार्ता में गिद्दी सी पीओ शकील अख्तर, रैयतो की ओर से झामुमो के रामगढ़ जिला अध्यक...