हरदोई, अक्टूबर 6 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के सड़ियापुर गांव में एक युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटने, निर्वस्त्र कर बांधने और चाकू मारने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित ग्रामीणों व अन्य लोगों के साथ एसपी से मिला और कार्यवाई की मांग की। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सढ़ियापुर निवासी अनुज शुक्ला ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का आरोप लगाया है। अनुज ने बताया कि रात 10 बजे वह अपने खेत से घर लौट रहा था। तभी शिवसागर, अनिल कुमार, रिंकू और संजय ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपितों में से अनिल और रिंकू के पास लाठियां थीं, जबकि शिवसागर के हाथ में ...