कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ। बहवलपुर निवासी दाताराम पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई राजू पाल पुत्र राम सिंह तीन नवंबर को अपने गांव से साइकिल से निगम मंडी सब्जी बिक्री को ले जा रहा था। नगर के पूर्वी तिराहा पर पेट्रोल टंकी के पास पहुंचते ही किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हादसे की अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...