गुड़गांव, नवम्बर 26 -- रेवाड़ी,संवाददाता। सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ईएसआईसी के इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने 6 दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए आखिर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे को लेकर रोषित ग्रामीणों ने बुधवार को आउटर बाइपास पर जाम लगा दिया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। जानकारी के अनुसार ईएसआईसी के निरीक्षक पद पर कार्यरत गांव कालूवास के 35 वर्षीय वरुण कुमार गांव आये हुए थे। 19 नवम्बर को जब वे किसी कार्य से आउटर बाइपास चौक से गुजर रहे थे तो अचानक आये तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन वरुण कुमार ने 6 दिन बाद मंगलवार की रात को दम तोड़ दिया। इस हादसे से रोषित गांव कालूवास के सैकड़ों ग्रामीण व महिलाओं ने बुधव...