कन्नौज, अक्टूबर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला बजरिया की मुख्य सडक़ का वर्षों बाद निर्माण पालिका ने शुरू करा दिया है। निर्माण से पूर्व लोगों के घरों तक पानी के लिए अलग से पाइप लाइन जोडऩे का कार्य कराया जा रहा है। इससे उस गली के लोगों को काफी राहत मिलेगी। नगरपालिका की टेलीफोन एक्सचेंज के सामने से अस्पताल रोड को जोडऩे वाली मोहल्ला बजरिया की मुख्य सडक़ जो पिछले लंबे अरसे से निर्माण की बाट जोह रही थी। आखिरकार पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे के प्रयास रंग लाए। इस सडक़ का निर्माण करीब 14 लाख रूपये की लागत से शुरू करा दिया गया है। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि घरों की नाली के पानी का निकास और सीवर टैंक के निकास को ध्यान में रखते हुए इस सडक़ का निर्माण नीचे से पूरी खुदवाकर नए सिरे से उसको बनवाया जाएगा। ताकि नालियों और सीवर टैंक के पानी के निकास...