हापुड़, मई 2 -- सडक़ दुर्घटना में दो बहनों के साथ घायल हुए स्याना के युवक को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने में लग गया दो सप्ताह का समय। जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना के मौहल्ला चौधरियान निवासी आदिल को सडक़ दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में दो सप्ताह का समय लग गया। जो घटना के बाद से तहरीर लेकर लगातार थाने के चक्कर काटता घूम रहा था, परंतु पुलिस हर बार किसी भी कार्रवाई के बिना उसे टरकाती आ रही थी। पीडि़त का कहना है कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही मैजिक गाड़ी ने 17 अप्रैल को गांव भैना के पास उसकी कार में टक्कर मार दी थी, जिससे उसके साथ ही कार में बैठीं उसकी बहन शिमरा और शिदरा गायल हो गई थी। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि सडक़ दुर्घटना में घायल हुआ युवक इलाज चलने के कारण कई दिनों की देरी से थाने में पहुंच पाया है, जिसकी तहरीर पर म...