हापुड़, मार्च 18 -- । लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही करीब पौने नौ किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण का विधिवत ढंग में पूजन करते हुए क्षेत्रीय सांसद ने शुभारंभ किया। गढ़ अमरोहा लोकसभा सीट से जुड़े सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में सोमवार को क्षेत्रीय सांसद कंवर सिंह तंवर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 करोड़ की लागत से बनवाई जा रही सडक़ का विधिवत ढंग में पूजन कर शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि उक्त सडक़ सिखैड़ा से पीरनगर, दत्तियाना होते हुए आगापुर तक पहुंचेगी। जिसकी लंबाई लगभग 15.8 किलोमीटर है और इस पर करीब 25 करोड़ की रकम खर्च होगी। सांसद ने कहा कि यह सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग, गंगा एक्सप्रेसवे और राज्य मार्ग को जोडऩे में अहम भूमिका निभाएगी। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलने के साथ हीकिसानों को अपना गन्ना चीनी मिल में...