बागेश्वर, सितम्बर 18 -- कपकोट। बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग स्थित डणूं के पास बुधवार की रात एक जीप खाई में गिर गई। इस हादसे में एक पर्वू सैनिक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डणूं के पास एक जीप बुधवार की रात फालदा गधेरे के पास एक जीप खाई में गिर गई। इस हादसे में पूर्व सैनिक 50 वर्षीय बिशन गिरी पुत्र सोबन गिरी निवासी फरसाली मल्लादेश की मौत हो गई, जबकि 36 साल के उमेश गोस्वामी तथा 40 साल के बसंत गोस्वामी घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती किया गया। दोनों घासलों को एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने बहार निकाला। इस दौरान यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...