खगडि़या, जून 13 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के ऐतिहासिक मानसी रेलवे मैदान में गुरुवार को आयोजित शहीद प्रभुनारायण धन्ना-माधव फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सडेन डेथ में बक्सर को हराकर बंगाल की टीम सेमीफाइन में पहुंच गई। अब सेमीफाइनल में 13 जून को बंगाल का मुकाबला यूपी की टीम से होगा। मैच शुरू होने के 27वें मिनट में बक्सर टीम के खिलाड़ी मनोज कुमार ने बंगाल की टीम पर एक गोल दागकर शुरुआती बढ़त बना लिया। खेल के 38वें मिनट में रेफरी द्वारा बंगाल को पेनाल्टी दिया गया। पेनाल्टी में बंगाल के खिलाड़ी सुजल कुमार ने बक्सर टीम पर गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया। मध्यांतर तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी रही। मध्यांतर के बाद शुरुआती सात मिनट में ही बक्सर के मुंडा मुर्मु ने बंगाल पर एक गोल दागकर 1-0 की बढ़त बना ली। खे...