बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- सडिमका में आवास की समस्या का होगा समाधान रेलवे कर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए यूनियन कर रहा काम ईसीआरकेयू की 19 वीं वर्किंग कमेटी की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में बने आवासों में कई तरह की समस्याएं हैं। उसके समाधान के लिए प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मिलकर समाधान निकालेगा। रेलवे कर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए यूनियन काम कर रहा है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के शाखा सविच पूर्णानंद मिश्र ने बुधवार को कहा कि गया में मंगलवार को 19वीं वर्किंग कमेटी की बैठक में सडिमका की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हरनौत से धनबाद पांच कर्मी के साथ संयुक्त सचिव मुकेश कुमार को भी प्रशासनिक स्थांतरण कर दिया गया है। उन्हें यथाशीघ्र वाप...