अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मेरा नाम तन्वी है... फरवरी माह में जहांगढ़ प्राथमिक विद्यालय का गेट गिर गया था। उपचार के बाद डॉक्टर ने दो माह में ऑपरेशन के लिए बोला था। सरजी ने पैसा नहीं दिया तो छह माह तक उपचार नहीं मिल सका। कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर बोल रहे अब तो सिर हड्डी सड़ गई। छह से 10 लाख लाओ तो प्लेट डाल देंगे। कुछ ऐसी ही गुहार के साथ जहानगढ़ टप्पल के रहने वाले पीड़ित मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। बताया कि 8 फरवरी को स्कूल का गेट गिरने से बेटी तन्वी के पैर और सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजनों से कार्रवाई न कराने की गुहार लगाकर स्कूल शिक्षकों ने उपचार कराने की जिम्मेदारी ली थी। उस दौरान बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराकर सिर का ऑपरेशन और पैर में रॉड डाल दिया गया था। पर सिर के ऑपरेशन के बाद आगे और पिछले हि...