हापुड़, अप्रैल 4 -- संतुलन बिगडऩे से अनियंत्रित हुई कार के डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलटने से दूल्हे के नाना की मौके पर ही मौत होने के साथ ही पिता और जीजा घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में मेरठ को रेफर कर दिया गया। सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा के पास गुरुवार की तडक़े में एक दर्दनाक घटना हो गई। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर संतुलन बिगडऩे से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराकर सडक़ पर पलट गई। जिससे उसमें सवार दूल्हे के अस्सी वर्षीय नाना करनसिंह की सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दूल्हे के पिता और जीजा घायल हो गया, जिन्हें चिकित्सकों ने उपचार के लिए मेरठ अस्पताल को रेफर कर दिया। मुरादाबाद के पाकबड़ा में रहने वाले मदनपाल बुधवार की देर शाम को अपने बेटे गौरव की बारात लेकर गाजियाबाद में गए थे। जहां पुराने बस अड्डे क...