जामताड़ा, जून 29 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। बीते दिनों जामताड़ा एफसीआई गोदाम में पांच ट्रक भींगा हुआ चावल लाए जाने मामले में देवघर एफसीई की टीम जांच करने रविवार को जामताड़ा पहुंची। इस दौरान टीम ने पांचों ट्रक को एफसीई परिसर में खाली करवाया और उसमें से बचे हुऎ अनाज को छांटने का काम शुरू किया गया है। साथ ही इस मामले में देवघर की टीम काफी सख्त नजर आये। उन्होंने संवेदक के विरुद्ध कठोर दंडात्मक करवाई करने की बात कही। बता दें कि टीम की अध्यक्षता करते हुऎ देवघर से आये एफसीआई मंडल प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया की इससे पूर्व भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है और दोबरा इसकी पुर्नावृति हुई है। इसे देखते हुऎ संवेदक के विरूद्ध दंडात्मक करवाई की जायेगी। साथ ही जो भी डैमेज अनाज है उसका आंकलन कर उसकी राशि के भरपाई भी संवेदक से होगी। उन्होंने बताया की उनको टर्मिने...