सहरसा, नवम्बर 10 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शहर की प्रमुख सड़कों में शुमार वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर सदर एसडीओ आवास तक जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सड़क किनारे जगह - जगह सड़ी - गली सब्जियां, कचरे के ढेर और मरे हुए जानवरों के शव फेंके जा रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में असहनीय दुर्गंध फैल गई है। राहगीरों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है, वहीं स्थानीय लोग संक्रमण की आशंका को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह इलाका शहर का व्यस्त क्षेत्र है, जहां से रोजाना सैकड़ों लोग, स्कूली बच्चे और अधिकारी गुजरते हैं। लेकिन पिछले कई महीनों से यहां सफाई की स्थिति बेहद खराब है। आसपास के सब्जी विक्रेता और ठेला वेंडर अपनी दुकान के कचरे को सड़क किनारे फेंक देते हैं। धीरे-धीरे यह...