लखीसराय, सितम्बर 20 -- कजरा, एक संवाददाता। जनवितरण प्रणाली में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय खावा झपानी के पास एन एच 80 सड़क को जाम कर डीलर को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत खावा राजपुर पंचायत के खावा-झपानी गांव स्थित जनवितरण विक्रेता सीमा देवी और अरविंद कुमार अपने अपने घर पर लाभार्थियों को सड़ा हुआ चावल बांट रहे थे। जिसका विरोध करते हुए ग्रामीण महिलाएं आक्रोशित होकर एनएच-80 सड़क को जाम कर वाहनों का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित कर दिया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि जिला प्रशासन का साफ निर्देश है कि यदि गोदाम से खराब राशन आता है तो उसे वि...