एएनआई, जनवरी 27 -- कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद के राहुल गांधी पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हरीश रावत ने कहा, "जो सड़ा हुआ आलू समूह से अलग हो जाता है, उसकी कोई अहमियत नहीं होती।" इससे पहले कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने भी शकील अहमद को "गद्दार" और ''जयचंद'' कहा था। दरअसल, शनिवार को शकील अहमद ने दावा किया कि राहुल गांधी एक 'डरपोक' और असुरक्षित नेता हैं, जो केवल उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाते हैं, जो उनकी प्रशंसा करते हैं। अहमद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में असहज महसूस करते हैं, जिनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा है और इसी कारण वे ऐसे नेताओं को तरजीह दे रहे हैं जिनका कोई जनाधार नहीं है। यह भी पढ़ें- UCC कानून को एक साल पूरा; शादी में झूठ अब...