देवरिया, जनवरी 22 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया- कसया मार्ग पर सोन्हुला रामनगर के नवका टोला के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मदरापाली खास के रहने वाले चंद्रपाल (28) पुत्र सोलाहल पाल बुधवार को बाइक से कसया जा रहे थे। अभी वे तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोन्हुला रामनगर के नवका टोला के समीप पहुंचे थे, कि उन्हे किसी वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में उन्हे इलाज के लिए सीएचसी तरकुलवा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर मौत की जानकारी होते ही परिसर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था...