प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। औद्योगिक थाने से संबंधित सड़वा पुलिस चौकी में बीते शनिवार की रात एक दरोगा और सिपाही में विवाद हो गया था। आरोप है कि दरोगा ने आपा खो दिया और सिपाही की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो खलबली मच गई। डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने आरोपित दरोगा पारस चौधरी को निलंबित कर एसीपी करछना को जांच का आदेश दिया है। दरोगा पारस चौधरी वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र थाने से संबंधित ओमेक्स पुलिस चौकी पर तैनात थे। वह शनिवार की रात सड़वा पुलिस चौकी गए थे। चौकी पर किसी बात को लेकर सिपाही जैकम सिंह से विवाद हो गया। दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। जब तक चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते। दरोगा पारस चौधरी ने मारपीट करते हुए रॉड से हमला कर सिपाही जैकम सिंह को घायल कर दिया। डीसीपी विवेकचंद्र या...