आदित्यपुर, अगस्त 19 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल मुख्य सड़क को चांडिल डैम रोड से जोड़ने वाली करीब ढाई किमी सड़क हो चुकी है। कई जगहों पर सड़क गायब हो चुकी है, सिर्फ गड्ढे बचे हैं। अब हालत यह है कि इस सड़क पर जाने से भी लोग परहेज कर रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जबकि इस सड़क किनारे चांडिल प्लस टू हाईस्कूल, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पंचायत भवन स्थित है। जर्जर सड़क से होकर सैकड़ों स्कूली बच्चे विद्यालय आना-जाना करते हैं, जिस कारण हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मालूम हो कि 25 साल पहले 2000 में सड़क बनी थी, पर आज तक मरम्मत नहीं हुई। सड़क निर्माण को एक साल पहले हो चुका है टेंडर : जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष दुर्गापूजा के आसपास सड़क का टेंडर निकल चुका है। करीब एक साल होने को है पर सड़क का निर्म...