औरंगाबाद, मई 5 -- अंबा बाजार में वाहनों के लिए कोई स्टैंड नहीं है। छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां सड़क किनारे या सड़क पर ही खड़ी होती हैं। इसके चलते इस बाजार में जाम की समस्या बेहद जटिल है। अंबा चौक से चार सड़कें निकलती हैं जो क्रमशः औरंगाबाद, नवीनगर, हरिहरगंज और देव को जाती है। इन सभी पथों में सड़क किनारे बसें और टेंपो लगते हैं। जहां बसें खड़ी होती हैं, वहां यात्रियों के लिए किसी भी तरह की बुनियादी सुविधा नहीं है। न तो उनके लिए कोई यात्री शेड है और न ही पेयजल व शौचालय की सुविधा। सभी मौसम में यात्रियों को प्रकृति की मार झेलनी पड़ती है। विपरीत परिस्थिति में लोग बस के खड़ी होने वाली जगह के समीप की दुकान के ढाबे का इस्तेमाल करते हैं। पानी के लिए उन्हें होटल का सहारा लेना पड़ता है। शौचालय की समस्या सबसे अधिक जटिल है। महिला यात्रियों के लिए यह समस्या ग...