एटा, नवम्बर 24 -- अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दवाई लेने आते समय ऑटो-बाइक आपस में भिड़ गई। ऑटो से गिरकर महिला की मौत हो गई। दूसरी तरफ हाइवे पर वाहन की टक्कर से बाइकसवार युवक की मौत हो गई। तीसरा हादसा भी मलावन क्षेत्र में हुआ। हाइवे पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो सकी है। थाना रिजोर के गांव जीसुखपुर साहनी निवासी संसारवती (50) पत्नी जिलेदार सिंह को फोड़ा था। इसका ऑपरेशन कराने के लिए सोमवार दोपहर को शहर स्थित अस्पताल ऑटो में बैठकर आ रही थी। शिकोहाबाद रोड स्थित गांव गंगनपुर के पास पहुंच। वहीं पर सामने से आती बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद महिला ऑटो से नीचे गिर गई। सिर में चोट लगने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित ...