बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत को कम करने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में शून्य मृत्यु जिला सड़क सुरक्षा कार्य योजना पर गोष्ठी आयोजित की। कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम पालन का विषय नहीं बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। यह तभी संभव है जब लोग और पुलिस मिलकर इसे जनआंदोलन का रूप दें। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने कहा कि हर सड़क हादसे के पीछे किसी परिवार का उजड़ना छिपा होता है। इसलिए अब समय है सख्ती के साथ संवेदनशीलता दिखाने का। हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, नशे में वाहन न चलाने तथा गति सीमा का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बदायूं को शून्य मृत...