बहराइच, मई 11 -- बहराइच, संवाददाता। तेज रफ्तार व लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रहा है। लगातार मौते व घायलों की संख्या बढ़ने पर भी लोग सबक नही ले रहे है। तीन थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो की मौत हो गई। मृतका के पति सहित चार घायल हो गए। बलहा / नानपारा संवाद के अनुसार नानपारा कोतवाली के बाईपास के पास शनिवार की दोपहर दो बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार श्रावस्ती जिले के इकौना थाने के जमुनहा गांव निवासनी 48 वर्षीय सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति बड़कऊ घायल हो गया। उसकी बेटी बाल बाल बच गई। घायल बड़कऊ ने बताया कि व मांगलिक कार्यक्रम में पत्नी व बेटी के साथ मिहीपुरवा इलाके के सुजौली जा रहे थे। उनकी पत्नी काफी दूर तक ट्रक में फंसी रगड़ती चली गई।...