बहराइच, मई 17 -- बहराइच, संवाददाता। बीते चौबीस घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक अधेड़ सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसों में एक महिला समेत दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बाइकों की टक्कर में युवक की गई जान : तेजवापुर संवाद के अनुसार रामगांव थाने के तमाचपुर सब्जी मंडी बाईपास के पास शनिवार सुबह दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते एक बाइक पर सवार देहात कोतवाली के टिकोरा मोड़ के सबलापुर निवासी बृजेश यादव (20) पुत्र शिवदास घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार रामगांव थाने के झिंगहा के मजरे बोतलपुरवा निवासी मुस्कान उर्फ जेड पुत्र कयूम घाय...