शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर जिले में दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक आशा वर्कर समेत दो लोग जख्मी हो गए। एक हादसा निगोही क्षेत्र में और दूसरा जलालाबाद क्षेत्र में हुआ। जलालाबाद में रविवार रात करीब 10 बजे ग्राम हरेवा चौराहे के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 24 वर्षीय आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। आकाश ग्राम उईला थाथरमई का रहने वाला था। बाइक पर सवार 40 वर्षीय आशा वर्कर सविता गंभीर रूप से घायल हो गईं। सविता को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।घायल आशा वर्कर सविता ग्राम चौखुटिया जलालाबाद की रहने वाली हैं। आकाश अपने दोस्त की मां सविता को बारात से घर छोड़ने जा रहा था।डायल 112 की पीआरवी 6018 प्रभारी रामकु...