हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। दो अलग-अलग सड़क हादसों में 12वीं के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा हल्द्वानी के लामाचौड़ में जबकि दूसरा ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर में हुआ। दोनों मामलों में कार की टक्कर से दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक निगल्टिया लामाचौड़ मुखानी निवासी विक्रम सिंह पानू ने पुलिस को बताया कि वह यहां परिवार के साथ रहते हैं। बीते रविवार को 12वीं में पढ़ने वाला उनका बेटा दिपांशु पानू (18 वर्ष) अपने एक दोस्त के साथ घूमने निकला था। दोनों बाइक पर सवार थे और बाइक दिपांशु का दोस्त चला रहा था। लामाचौड़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दिपांशु बुरी तरह घायल हुआ और उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने बताया कि ऊधमसिंह नगर में जाफरपुर दिनेशपुर निवासी भुवाली (40 वर्ष) ...