श्रावस्ती, अक्टूबर 22 -- जमुनहा, रतनापुर, संवाददाता। रात्रि ड्यूटी कर सुबह घर लौट रहे होमगार्ड जवान को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई। साथ ही ठेला लेकर साप्ताहिक बाजार जा रहे किशोर को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिसमें किशोर की मौत हो गई। मल्हीपुर थाना क्षेत्र में गुरुदत्त पुरवा गांव निवासी ननकू वर्मा (55) पुत्र बराती लाल मल्हीपुर थाने पर होमगार्ड के पद पर तैनात थे। वह भिनगा उपजिलाधिकारी न्यायिक के यहां से रात की ड्यूटी खतम कर सोमवार सुबह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान मल्हीपुर के शिकारी चौड़ा स्थित कुट्टी के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे होमगार्ड जवान ननकू वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मल्हीपुर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ मौके प...