देहरादून, जनवरी 16 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में सड़क पर पुलिस की सख्ती से सकारात्मक परिणाम सामने आया है। वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। यह जानकारी आज 36वें सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने दी। एसएसपी ने बताया कि यह गिरावट पुलिस की ओर से चलाए गए प्रवर्तन अभियान का नतीजा है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2025 में पुलिस ने 2,05,224 वाहन चालकों के चालान किए, जो 2024 के मुकाबले 50% अधिक हैं। विशेष रूप से ओवर स्पीडिंग में 8940 और ड्रंक एंड ड्राइव में 5308 चालान किए गए। शुक्रवार को पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की थीम के साथ सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। एसएसपी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि...