लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। निगोहां में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की जान चली गई। वहीं आशियाना में तेज रफ्तार कार की टक्कर से टैक्सी पलटने से चालक समेत चार सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। निगोहां के मस्तीपुर के पास बुधवार देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। निगोहां पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभिषेक श्रीवास्तव (39 वर्ष) निवासी उन्नाव के रूप में हुई है। वह निगोहां कस्बे में पत्नी दीक्षा श्रीवास्तव के साथ रहते थे और टेलीकॉम कंपनी में टेक्निकल वेंडर के रूप में कार्यरत थे। तेज रफ्तार कार ने टैक्सी में मारी टक्कर दूसरी घटना आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला पुल के पास हुई, जहां...