श्रावस्ती, अगस्त 27 -- श्रावस्ती, इकौना, संवाददाता। विभूतिनाथ मंदिर से ड्यूटी कर लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि तीन अन्य सड़क हादसों में सात लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनवा थाने में तैनात सिपाही संतोष कुमार चौरसिया (30) पुत्र कृष्ण कुमार की सिरसिया क्षेत्र के विभूतिनाथ मंदिर पर सोमवार राम सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी। कजरी तीज का मेला समाप्ति पर मंगलवार शाम को ड्यूटी कर संतोष कुमार चौरसिया बाइक से अपने तैनाती थाना सोनवा लौट रहे थे। भिनगा कोतवाली के भिनगा स्थित वन रेंज कार्यालय के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकप से जा टकराई। हादसे में सिपाही घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रहे अन्य पुलिस साथियों ने सिपाही को जिला अ...