लखनऊ, अप्रैल 28 -- अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में सिंचाई विभाग कर्मी सुशील रावत (44) समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हुए। सुशील बिना हेलमेट पत्नी और दोस्त के साथ स्कूटी से रविवार देर रात जा रहे थे। इस बीच आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर पिकअप डाला ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुशील और उनके दोस्त की मौत हो गई पत्नी घायल हो गई। उधर, मलिहाबाद में मुजासा अंडरपास के पास बोलेरो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में फौजिया (43) की मौत हो गई, चार लोग घायल हो गए। पारा इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से दुग्ध विक्रेता गुड्डू यादव (35) की मौत हो गई। कानपुर रोड एलडीए कालोनी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एमपी समझदार (92) की मौत हो गई। काकोरी के वलीनगर निवासी सुशील रावत सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थे। उनकी पत्नी संतोषी आगरा ए...